मुजफ्फरपुर जाएंगे चिराग पासवान, नाव हादसे के पीड़ित परिवार करेंगे मुलाकात

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान यानी शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखण्ड के मधुरपट्टी गांव जायेंगे। वह वहां उन पीड़ित परिवारों से मिलेंगे जिन्होंने गुरूवार को बागमती नदी में हुए नाव हादसे में अपने बच्चों को खोया हैं।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चिराग पासवान ने इस नाव हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इसके शिकार लोंगो से प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक विफलता का परिणाम बताया है। 

चिराग पासवान ने सवालिया लहजे में कहा कि जिस राज्य में आज भी बच्चों को नाव से स्कूल जाना पड़ रहा वहा के विकास के दावे और सुशासन मॉडल को क्या स्वीकार कर उसकी तारिफ की जा सकती हैं। निशांत मिश्रा ने बताया है कि चिराग पासवान के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने जायेंगे।

बताते चलें कि, बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर में एक बड़ा नाव हादसा हुआ था। इस हादसे में लगभग एक दर्जन बच्चे डूब गए। वहीं कई बच्चों की तलाश अब भी जारी है। वहीं इस घटना से के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन और सरकार पर फूट रहा है।