सीएम नीतीश ने करोड़ों हिंदुओं के लिए किया ऐसा काम कि खूब खुश हो गए चिराग पासवान, मोदी के हनुमान ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक काम लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को इस कदर पसंद आया कि वे खूब खुश हो गए. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को इसे लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की कि और सीएम नीतीश का आभार जताया. सीएम नीतीश का यह काम भगवान राम और देवी सीता की जन्मस्थली को जोड़ने को लेकर केंद्र सरकार से किए गए एक आग्रह से जुड़ा है. अब चिराग पासवान ने इस पर अपनी ख़ुशी जताई है और सीएम नीतीश के प्रति आभार जताया है. साथ ही इसे अपनी पार्टी का अहम हिस्सा भी बताया है.
दरअसल, सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अयोध्या और सीतामढ़ी को रेल एवं सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है. इसे लेकर चिराग ने अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार में सजेगा-संवरेगा पुनौरा धाम ! उन्होंने कहा, ‘बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या धाम से सीधे सड़क एवं रेल मार्ग से जोड़ने के लिए पत्र के माध्यम से आग्रह किया है, जो स्वागत योग्य पहल है। इससे माता सीता के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान मिलेगा।‘
चिराग ने आगे कहा कि ‘बिहार में इससे ना सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राजस्व में भी वृद्धि होगी और अपना प्रदेश विश्व पटल पर स्थापित होगा। पुनौरा धाम का विकास और अयोध्या से लेकर सीतामढ़ी तक कॉरिडोर का निर्माण मेरी पार्टी @LJP4India (रामविलास) के संकल्प पत्र "बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट" का अहम हिस्सा रहा है। ऐसे में इस दूरदर्शी सोच के लिए मैं समस्त बिहारियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।‘
गौरतलब है कि सीएम नीतीश ने अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच सड़क एवं रेल सम्पर्क को बेहतर बनाने की मांग की है. इससे हिंदुओं के दोनों प्रमुख तीर्थ स्थलों पर लोगों को आने जाने से सुविधा होगी. वहीं सीएम नीतीश की इस पहल का अब चिराग पासवान ने भी स्वागत किया है.