केके पाठक के पक्ष में खड़े हुए सीएम नीतीश, सबसे ईमानदार अधिकारी बताकर विधानसभा में विरोधियों पर हुए आगबबूला

केके पाठक के पक्ष में खड़े हुए सीएम नीतीश, सबसे ईमानदार अधिकारी बताकर विधानसभा में विरोधियों पर हुए आगबबूला

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को हटाने की मांग कर रहे विरोधी दलों के विधायकों को जमकर फटकर लगाई. विधानसभा में बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा किया. वेल में पहुंचे विपक्षी विधायको ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. इस दौरान हंगामा और प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायकों ने केके पाठक को हटाने की मांग की. हालांकि स्पीकर ने उन्हें जगह पर जाने को कहा. बावजूद इसके विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा. यहां तक कि प्रश्नकाल में सवाल -जवाब हो रहे थे और विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी था. 

विपक्षी सदस्यों के जोरदार हंगामे और नारेबाजी से आगबबूला सीएम नीतीश ने विरोधियों को जोरदार फटकर लगाई. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और शिक्षकों की मांगों से जुड़ी जो भी बातें थी सब पर उन्होंने एक दिन पहले ही सदन में एक एक काम कर दिया. कल ही हमने कह दिया है कि सब हो जाएगा. फिर भी आपलोग एक ईमानदार सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करते हैं.  सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना बिल्कुल गलत है.ऐसे अधिकारी जो किसी का इधर उधर नहीं सुनते उनको हटाने की बात करते है.  केके पाठक के पक्ष में जोरदार तरीके से नीतीश कुमार ने उनका बचाव किया और विपक्षी सदस्यों खूब भड़के.

हालांकि नीतीश कुमार के इतना बोलने के बाद भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा. इसके पहले वेल में पहुंचे विपक्षी विधायको  स्पीकर के आदेश के बाद मार्शल ने पोस्टर छीन लिया. 


  


Editor's Picks