हथियार के बल पर लाखों की लूट की घटना को दिया अंजाम, दी धमकी पुलिस को सूचना दी पूरे परिवार की गोली मारकर कर देंगे हत्या

NAWADA : बिहार के नवादा में बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिला है। जहां दिनदहाड़े घर में प्रवेश कर परिवार को बंधक बनाकर शौचालय में बंद कर 5 लाख रुपए की संपत्ति की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद परिवार के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 

पूरा मामला रजौली थाना क्षेत्र के देव पेट्रोल पंप के पास का है। जहां सुमन कुमार के घर में हथियार से लैस अपराधियों के द्वारा तांडव मचाया है। घर में प्रवेश करते ही अपराधियों ने सबसे पहले परिवार को घर के ही बाथरूम में बंद कर दिया। घर में रखा सोना चांदी वह नगद सहित 5 लाख रुपए की संपत्ति लेकर फरार हो गए। वहीं सुमन कुमार ने बाथरूम से ही आवाज दिया और फिर स्थानीय लोगों के मदद से आवाज दी गई। 

उसके बाद घर की दरवाजा खोला गया और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जहां जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी पवन कुमार के द्वारा मामला की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।जल्द ही इसकी खुलासा कर दिया जाएगा।