कांग्रेस का लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन, बिहार के 35 बड़े कांग्रेसी नेता पहुंचे दिल्ली, राहुल गांधी, खड़गे लेंगे फीडबैक

पटना- लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में कुछ महीने शेष हैं . लेकिन तमाम दल अभी से तैयारियों में जुट गए है.. बिहार में कांग्रेस भी पूरी ताकत से चुनाव में उतराना चाह रही है,इसके लिए रणनीति बननी शुरु हो गयी है. इसी क्रम में  दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  ने 16 और 17 अगस्त को बैठक बुलाई है, जिसमें बिहार और  झारखंड  के कांग्रेस नेता भी भाग लेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास  ने जानकारी देते हुए  बताया है कि 17 अगस्त को बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की जाएगी.उन्होंने कहा कि  राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  के साथ राहुल गांधी मीटिंग  में मौजूद रहेंगे. दास ने कहा कि इस बैठक में बिहार के 35 नेताओं को बुलाया गया है. इसमें 19 विधायक के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. 

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास  ने जानकारी देते हुए  कहा कि निश्चित तौर पर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की जा रही है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि लोकसभा चुनाव में क्या समस्या हो सकती है, कैसे हम लोग अपने और अपने गठबंधन की सीटों को जीत सकें इस पर मशवरा  किया जाएगा.

भक्त चरण जास ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अभी टिकट को लेकर इस बैठक में कोई चर्चा नहीं होगी क्योंकि चुनाव में काफी समय है. टिकट किसको कहां से मिलेगा इस पर अभी बहस की कोई आवश्यकता नहीं है. इस बैठक में बिहार कांग्रेस के नेता सीटों के बारे में भी चर्चा हो सकती है. 

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार अधर में लटका हुआ है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह बराबर इसको लेकर आलाकमान के संपर्क में है. ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक में इस पर भी चर्चा हो सकती है.

माना जा रहा है कि कांग्रेस बिहार में आठ लोकसभा की सीटों के लिए ताल ठोक रही है. लेकिन राजनीतिक पंडितों के अनुसार  महागठबंधन में कांग्रेस को पांच सीट मिल सकतीं हैं.कांग्रेस  बिहार में आरजेडी और जेडीयू के भरोसे ही  वैतरणी पार कर सकती है.