खगड़िया में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च, एसबीआई और बीजेपी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

खगड़िया में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च, एसबीआई और बीजेपी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

KHAGARIA : इलेक्ट्रोल बॉन्ड स्कीम को लेकर कांग्रेस के राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन के तहत खगड़िया में भी आज विरोध प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से विरोध मार्च निकालकर शहर में भ्रमण किया। जिसके बाद शहर के कचहरी रोड स्थित SBI के मुख्य शाखा के सामने धरना दिया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसबीआई और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जिलाध्यक्ष भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को बीजेपी को मिले चंदा को 6 मार्च तक सार्वजनिक करने को कहा। 

लेकिन एसबीआई जान बूझकर जून तक का समय मांग रहा है। ताकि बीजेपी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा की बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर धांधली किया है। एसबीआई भी इस मामले में कम दोषी नहीं है।बीजेपी का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। जनता आने वाले चुनाव में जवाब देगी। 

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट

Editor's Picks