विनेश फोगाट के साथ हुई साजिश, NDA सहयोगी जदयू ने बताया बड़ा षड्यंत्र, करण भूषण ने की जांच की मांग

विनेश फोगाट के साथ हुई साजिश, NDA सहयोगी जदयू ने बताया बड़ा षड्यंत्र, करण भूषण ने की जांच की मांग

पटना. ओलंपिक में फाइनल मुकाबले के ठीक पहले अयोग्य करार दे गई महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ साजिश होने का आरोप अलग अलग राजनितिक दलों ने लगाया है. इसमें एनडीए सहयोगी जदयू भी शामिल है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि विनेश फोगाट के साथ साजिश हुई है. यह कोई बड़ी अंतर राष्ट्रीय साजिश है. वहीं भाजपा के पूर्व सांसद और महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन के आरोपों को झेलने वाले बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण ने भी विनेश को अयोग्य करार दिए जाने पर विरोध जताया है. उन्होंने इसके खिलाफ जोरदार आवाज उठाने की अपील की. 

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस आलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को आयोग्य करार देने पर संज्ञान लिया है। पीएम मोदी ने IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा से बातचीत की है। उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी ली। साथ ही पीटी ऊषा को इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराने आदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि कड़ा विरोध दर्ज कराया जाए। 


वहीं भारतीय पहलवान विनेश फोगट के पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने विनेश को प्रत्साहित भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, "विनेश, आप चैंपियनों में एक चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है।


उन्होंने कहा कि, काश मैं शब्दों में उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ। साथ ही, मुझे पता है कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब तुम्हारे साथ हैं।"


बता दें कि, विनेश फोगाट ने एक दिन पहले ही एक दिन में तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब उनका मुकाबला फाइनल में होना था लेकिन उसके पहले ही उन्हें झटका लगा है। दरअसल, विनेश फोगाट एक प्रमुख भारतीय पहलवान हैं, जो महिला पहलवानी में अपनी उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध हैं। वे कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और कई मेडल भी जीत चुकी हैं।

Editor's Picks