संविदा एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, समान काम के लिए समान वेतन की कर रहे हैं मांग , रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
कटिहार- जिला में संविदा एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. एनएचएम कर्मी समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं.
अपनी मांग को लेकर स्वास्थ्य समिति कार्यालय से रैली निकाल कर एनएचएम कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
प्रदर्शन में शामिल कर्मियों ने बताया कि सरकार की यह दोहरी नीति है, फेस अटेंडेंस मांगा जा रहा है यह गलत नहीं है, लेकिन यह केवल संविदा पर कार्यरत कर्मचारीयों पर ही लागू है, जिसे सभी पर लागू होनी चाहिए, इसके अलावा एनएचएम कर्मियों ने सामान काम के लिए सामान बेतन की मांग कर रहे है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks