पटना में आरएएस मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट ऑफिस का हुआ शुभारंभ, पीएनबी के चीफ मैनेजर सहित गणमान्य अतिथियों ने किया उद्घाटन
PATNA : पटना के पाटलिपुत्र में आरएएस मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट ऑफिस का भव्य शुभारंभ पंजाब नैशनल बैंक के चीफ मेनेजर रामकृष्ण एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट मुक्ति नाथ सिन्हा एवं आरएएस मैन्यूफेक्चरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के CEO सुभाष रंजन एवं राहुल कुमार पाठक ने फीता काटकर किया।
आरएएस मैन्यूफेक्चरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के CEO सुभाष रंजन ने बताया कि हमारी कंपनी एक स्टार्ट अप कंपनी है जो कि SR प्लास्टिक ब्रांड नेम के साथ प्लास्टिक टेंक , UPVC एवं CPVC पाइप का निर्माण करना एवं उच्चतम गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी।
कंपनी के ऑपरेशन हेड प्रीति वर्मा ने बताया कि अन्य कंपनी दिल्ली में अपना उत्पादन करती है और बिहार में अपने उत्पाद को बेचती है। लेकिन हमारा उत्पादन आरा में स्थित फैक्ट्री में होगा। जिससे हमारे ग्रामीण लोगों को रोजगार भी मिलेगा एवं उचित मूल्य पर उत्पाद भी। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि सहित कंपनी के अन्य निदेशक गण विनय कुमार, विक्रांत कुमार एवं प्रबंधक गण वर्षा कुमारी, सुमित कुमार, राहुल कुमार उपस्थित थे।