हसनपुरा और हुसैनगंज में वोटों की गिनती शुरू, ग्रामीण सरकार के दावेदार 1713 कैंडिडेट की किस्मत पर होना है फैसला

SIWAN : सिवान के 2 प्रखंड हसनपुरा और हुसैनगंज में 8 तारीख को हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह डायट परिसर में 8 बजे से शुरू हो गई। दो प्रखंड हसनपुरा और हुसैनगंज के 27 पंचायत में 8 अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसकी मतगणना आज सिवान शहर के मालवीय चौक के पास स्थित डायट परिसर में हो रही है।
पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सिवान जिला प्रशासन काफी मुस्तैद नज़र आ रहा हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डायट परिसर में आने वाले सभी प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंट की जांच के बाद भी अंदर प्रवेश दिया जा रहा हैं। हसनपुरा और हुसैनगंज में 8 अक्टूबर को हुए चुनाव में 363 बूथ बनाया गया था जहां आज 1713 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है।
आपको बता दें कि हसनपुरा में चुनाव के दौरान कई हिंसा की घटनाएं सामने आई। चुनाव के दौरान हुए बवाल में पुलिस भी घायल हुए थे। वहीं 12 नामजद समेत 52 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी।