बहरामपुर में क्रिकेटर यूसुफ पठान ने लगाया छक्का, अधीर रंजन चौधरी को लगा बड़ा झटका

बहरामपुर में क्रिकेटर यूसुफ पठान ने लगाया छक्का, अधीर रंजन चौधरी को लगा बड़ा झटका

DESK : लोकसभा चुनाव में क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे क्रिकेट यूसुफ पठान ने पहली पारी में धमाल मचा दिया है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। बहरामपुर सीट पर टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे यूसुफ पठान को चुनाव में अधीर रंजन चौधरी से कड़े मुकाबले की उम्मीद  जताई जा रही थी। लेकिन अभी तक चुनाव के जो परिणाम सामने आ रहे हैं, उसमें यूसुफ पठान बड़े अंतर से जीतते हुए नजर आ रहे हैं। 

चुनाव में यूसुफ पठान ने लगभग आठ हजार वोटों से अपनी बढ़त बना ली है। माना जा रहा है कि यह अंतर और बढ़ेगा। वहीं दूसरी तरफ टीएमसी के टिकट पर ही एक और क्रिकेटर कीर्ति आजाद भी बड़ी जीत की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। वर्द्धमान दुर्गापुर से प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने 58 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त हासिल कर ली है। यह अंतर बहुत बड़ा माना जा रहा है।


Editor's Picks