Crime in Bihar: गोपालगंज में बैठकर साइबर ठग छत्तीसगढ़ से कर रहे थे गैंग ऑपरेट, 4 अपराधी असलहे के साथ धराए

Crime in Bihar: गोपालगंज में बैठकर साइबर ठग छत्तीसगढ़ से कर रहे थे गैंग ऑपरेट, 4 अपराधी असलहे के साथ धराए

Crime in Bihar: गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट ओवर ब्रिज के नीचे किराए के मकान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की. छापामारी के दौरान पुलिस ने चार साइबर बदमाशो को गिरफ्तार किया गया।.जिसके पास के पुलिस ने देशी कट्टा,जिंदा कारतूस, मोबाईल फोन,लैपटॉप एक टैब बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के कुवाडी डीह गांव निवासी सुदामा साह के बेटा नन्दकिशोर कुमार,नेता मोड़ हुस्सेपुर निवासी रामाश्रय गोड़ के बेटा विकाश कुमार,लुसही निवासी जयप्रकाश साह के बेटा लखन कुमार और छतीसगढ के दुर्ग जिले के सेक्टर 1 दुर्गा पंडाल के पास वार्ड नं0 41 सड़क नं 3 निवासी मो० इकबाल के बेटा शाहीद हुसैन  के रूप में की गई.

कुचायकोट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक किराये के मकान में कुछ साइबर बदमाश रह रहे है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देशानुसार  कुचायकोट थाना थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कुचायकोट ओवर ब्रिज के नीचे किराए के मकान में छापामारी किया गया.

 छापामारी के दौरान साइबर बदमाश नंदकिशोर कुमार, विकास कुमार, लखन कुमार एवं शाहिद हुसैन को गिरफ्त किया गया जिसके पास से एक देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 23 मोबाईल फोन, दो लैपटॉप, एक टैब एक पासबुक, एक एटीएम कार्ड एवं दो मोटरसाईकिल बरामद  किया गया वही गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस जब पूछताछ की तब आरोपियों ने  महादेवा गेम के माध्यम से पैसा ठगी करने की बात स्वीकार की है। 

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुचायकोट थाना अध्यक्ष को यह सूचना मिला था कि कुछ व्यक्ति छत्तीसगढ़ के कुचायकोट थाना क्षेत्र में  रह रहे है और महादेवा वेटिंग एप का बेस तैयार कर रहे है. प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और चार लोगो को पकड़ कर पूछताछ की गई।साथ ही मौके से कई समान बरामद किया गया। साथ ही उनसे जब पूछताछ की गई तो पता चला की इनका नेटवर्क छत्तीसगढ़ से ऑपरेट किया जा रहा है। वहां से महादेव वेटिंग एप  से लोगो से ठगी करते है और यहां लोगो को कनविंस कर अकाउंट खोलवाते है। उसके लिए कमीशन लेते है। यह एक इनलीगल एप है। पहले से भी कुछ केंद्रीय एजेंसियां काम भी कर रही है।इनमे से कुछ लोगो ने छतिसगढ़ जाकर ट्रेनिंग भी लिया है

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks