CRIME NEWS: एनआईए की टीम ने आठ घंटे तक बेउर जेल में दरभंगा ब्लास्ट के आतंकी से की पूछताछ, हाफिज, सलीम ने उगले कई राज, आरोपी आतंकी का बयान हुआ कलम बंद

पटना: एनआईए की टीम ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बेउर जेल के अंदर दरभंगा ब्लास्ट के आरोपी आतंकी हाफिज सलीम से 8 घंटे तक लगातार कड़ी पूछताछ की । शनिवार की सुबह ठीक 10:00 बजे एनआईए की टीम बेउर जेल पहुंची। आरोपी आतंकी हाफिज सईद से पूछताछ के लिए अस्पताल के कांफ्रेंस हॉल को व्यवस्थित रखा गया था। 10:00 बजे सुबह से शाम 5:00 बजे तक एनआईए की टीम ने हाफिज सलीम से अत्याधुनिक वैज्ञानिक तरीके से भी पूछताछ की। 

पूछताछ का नेतृत्व एनआईए के एसपी खुद कर रहे थे। 6 सदस्यों के इस टीम में एनआईए के एसपी, डीएसपी के अलावा 4 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा जेल के एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट को भी लगाया गया था। पूछताछ के क्रम में एनआईए के अधिकारियों ने हाफिज का पूरा बयान कंप्यूटर में कलम बंद किया है। हाफिज सलीम से पूछताछ के क्रम में कफील, नासिर और इमरान मलिक के दिए गए बयान का वीडियो से दिखाया गया। 

इसका स्पष्ट मकसद नासिर , इमरान और कपिल के दिए गए बयान से क्रॉस चेकिंग कराया गया। इस बीच पूछताछ के क्रम में आधा घंटा के लिए लंच ब्रेक के लिए हाफिज सलीम को छोडा गया। माना जा रहा है कि अभी एक या 2 दिन और एनआईए की टीम जेल के अंदर पूछताछ कर सकती है।