अपराधियो ने पटना में दी सुशासन को चुनौती, दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, सीसीटीवी में लूटपाट करते दिखे लुटेरे
PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपए के ज्वेलरी की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामला शहर के गौरीचक थाना क्षेत्र की है। जहां संपतचक में मां शीतला ज्वेलरी शॉप में लुटेरों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान दुकान संचालक को लुटेरों को पिस्टल दिखाकर शांत कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
लूट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी बेटी के साथ दुकान में मौजूद है। तभी पांच लोग दुकान में पहुंचते हैं। उनमें एक ने हेलमेट पहन रखा है और बाकी ने मास्क पहन रखे हैं। अपराधी जैसे ही दुकान में घुसे वैसे ही सभी को गन पॉइंट पर लेकर अपने कब्जे में कर लिया और बड़े ही आसानी से बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।
हालांकि सिटी एसपी भारत सोनी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है दो मोटरसाइकिल से सवार होकर करीब 5 अपराधी आये थे और करीब चार लाख के गहने की लूट कर ली है।फिलहाल उन पांचों अपराधियो की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट - रजनीश कुमार