सासाराम में दवा कंपनी के एमआर से दिनदहाड़े 3.15 लाख की लूट, गौरक्षणी रेलवे ब्रिज की घटना

SASARAM: सासाराम में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। सोमवार को सासाराम में दिनदहाड़े एक दवा कंपनी के एमआर से तीन लाख 15 हज़ार लूट लिए गए।

 बताया जा रहा है कि एक दवा कंपनी का मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव जय विक्रांत कंपनी का तीन लाख 15 हज़ार रुपये लेकर जा रहा था। इसी बीच अपराधियों ने नगर थाना के गौरक्षणी रेलवे ब्रिज के पास माथे पर पिस्टल सटाकर पैसे से भरा बैग छीन लिया और आरा की तरफ फरार हो गया।

 घटना के बाद पीड़ित एमआर ने थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दिया।  पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।