कटिहार में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,पति-पत्नी पर चलाई अंधाधुंध गोली, महिला की हालत गंभीर

कटिहार में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,पति-पत्नी पर चलाई अंधाधुंध गोली, महिला की हालत गंभीर

कटिहार में जमीन विवाद में  गोली चली है.  पति-पत्नी पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाई है. महिला के हाथ में गोली लगी है जबकि किसी तरह भाग कर पति ने अपनी जान बचाई है. 

 घायल पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया . कुर्सेला थाना क्षेत्र के चाय टोला में धुसो मंडल अपनी पत्नी भिखा देवी के साथ कामत में काम कर रहे थे,इस दौरान एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलना शुरू कर दिया जिसमें धुसो मंडल तो किसी तरह भाग कर अपना जान बचाया है, वही भीखा देवी के हाथ पर गोली लगी है,.

पीड़ित दंपति के पुत्र संतोष का आरोप है कि मामले में पुलिस को पहले ही आवेदन दिया गया था लेकिन गंभीरता से नहीं लिया जाने के करणा ये घटना हुआ है जबकि अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा नौ लोगों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks