जमीनी विवाद में पार की क्रूरता, बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से किया हमला

BHAGALPUR: भागलपुर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित आबकारी गोदाम के निकट का है। जहां अपराधियों के द्वारा 30 अगस्त की संध्या लाजपत पार्क में खेलने जाने के दौरान 12 वर्षीय करण कुमार का लिंग काट दिया गया। 

वहीं इस घटना की जानकारी पर जब पीड़ित कारण के पिता रमेश दास खरमनचक निवासी सुमित कुमार पिता टुनटुन मंडल,गौतम कुमार विकास कुमार मंडल पिता मुन्ना मंडल के पास बोलने गए तो उन लोगों के द्वारा पीड़ित बच्चे के पिता के साथ भी गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार भी किया गया। और पॉकेट से ₹5000 भी जबरदस्ती निकाल लिया गया।

वहीं आरोपियों ने पीड़ित के पिता को कहा कि जहां शिकायत लेकर जाना है जाओ हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हालांकि मामले को लेकर पीड़ित करण कुमार के पिता रमेश दास जोगसर थाने में भी आवेदन दिया।

बता दें कि, एसएस कार्यालय में भी आरोपी के खिलाफ शिकायत करने और थाने में भी शिकायत करने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहीं से कोई न्याय की आशा नहीं दिखाई देने पर पीड़ित के पिता ने पत्रकारों से न्याय की गुहार लगाई है।