गोलगप्पा बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, दंपत्ति झूलसे, गंभीर हालत में SKMCH में चल रहा इलाज

MUZAFFARPUR :- मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी में गोलगप्पा बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से आग लग गई, जिसमे गोलगप्पा बना रहर दंपत्ति अर्जुन साह और उनकी पत्नी मधु देवी बुरी तरह झुलस गई. उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन साह गाँव में ठेला पर गोलगप्पा बेचने का काम करते थे, उसके लिए सुबह सुबह पत्नी के साथ गोलगप्पा छान रहे थे, तभी गैस लीक कर गई और आग लग गई, वहीं बगल में बेचने के लिए पेट्रोल का डब्बा रखा हुआ था, जिसमे तेजी से आग पकड़ लिया, जिससे दोनों दंपत्ति बुरी तरह झुलस गए. दोनों को SKMCH में भर्ती कराया गया है.