दरभंगा पुलिस ने अंतर जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह का किया भंडाफोड़, दो लाख रूपये और 74 एटीएम कार्ड के साथ दो शातिर को किया गिरफ्तार

DARBHANGA : जिले में लगातार एटीएम फ्रॉड के मामले सामने आ रहे थे। जिसको लेकर दरभंगा पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व सफल उद्भेदन के लिए टीम बनाई गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए दरभंगा पुलिस ने इस मामले में मुजफ्फरपुर के दो बदमाशो को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 74 एटीएम कार्ड, एक पॉश मशीन, 2 लाख 13 हजार नगद राशि के साथ साथ एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। 


वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों से दरभंगा जिला में ATM फ्रॉड करके लोगों के खाता से पैसे निकालने का मामला सामने आ रहा था। जिसको लेकर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उसी क्रम में तकनीकी शाखा को पता चला कि एटीएम फ्रॉड गिरोह के कुछ सदस्यों का मूवमेंट देखा जा रहा है। जिसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में बनी टीम ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाश ( पप्पू कुमार और आदित्य कुमार ) को गिरफ्तार किया।

वही अवकाश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार दोनों बदमाश मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं। इन दोनों के पास से 74 एटीएम कार्ड, एक पॉश मशीन, 2 लाख 13 हजार 400 नगद राशि बरामद हुई है। साथी एक देसी कट्टा एक जिंदा गोली और दो मोबाइल सेट बरामद हुए हैं। एक मोटरसाइकिल की भी जब्ती की गई है। 

उन्होंने कहा की इन लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये बदमाश दरभंगा जिला ही नहीं, अन्य जिलों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देते है। वही उन्होंने कहा कि इनलोगो का अकाउंट ट्रांजैक्शन का स्टडी किया जा रहा है। जिनका भी फ्रॉड हुआ होगा। न्यायिक प्रक्रिया पालन करते हुए उस पैसे के ऑनर को पैसा दे दिया जाएगा।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट