ताऱीख का ऐलान....पटना जिला अंडर-16 बालक टीम का सेलेक्शन ट्रायल 27 को जबकि महिला वर्ग का 29 अप्रैल को होगा ट्रायल
PATNA: पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने पटना जिला अंडर-16 टीम के सेलेक्शन ट्रायल की तिथि और स्थल की घोषणा कर दी है। साथ ही महिला कैटेगरी के सभी आयु वर्ग के सेलेक्शन ट्रायल की तिथि व स्थल की घोषणा कर दी गई है। चेयरमैन राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि दोनों सेलेक्शन ट्रायल लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। अंडर-16 बालक वर्ग का सेलेक्शन ट्रायल 27 अप्रैल को जबकि महिला वर्ग का सेलेक्शन ट्रायल 29 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा।
ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित होगा
इन दोनों ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड और क्यूआर कोड वाला जन्मतिथि प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। इन दोनों ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति इस सत्र में बेहतर क्रिकेट गतिविधियां करा रही हैं। पटना जिला सीनियर डिवीजन लीग के मुकाबले अपने अंतिम पड़ाव की ओर हैं। लीग के मैच खत्म होने वाले हैं। इसके बाद सुपर लीग मुकाबला आयोजित किया जायेगा। पटना जिला की सीनियर टीम बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। हम सभी खिलाड़ियों के साथ हैं और पटना क्रिकेट जगत की शुभकामनाएं पटना टीम के साथ है। इन दोनों एक बार फिर खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि आप खेल से अलग कुछ नहीं सोचें। खिलाड़ी पूरे अनुशासन और टीम भावना के साथ खेलें और बिहार टीम में जगह पक्की करने को लक्ष्य बनायें।