अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को डेविड वार्नर ने किया अलविदा, आखिरी टेस्ट में खेली अर्द्धशतकीय पारी, भारत के लिए दिखता है खास प्रेम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को डेविड वार्नर ने किया अलविदा, आखिरी टेस्ट में खेली अर्द्धशतकीय पारी, भारत के लिए दिखता है खास प्रेम

DESK : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया को एक और क्रिकेटर ने अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दशक से भी ज्यादा समय खेलनेवाले क्रिकेटर व ओपनर डेविड वार्नर ने क्रिकेट से संयास ले लिया है। आज पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। जिसमें जीत के साथ उन्होंने क्रिकेट से विदाई ली। बता दें कि वार्नर ने विश्व कप के बाद ही वनडे क्रिकेट से संयास ले लिया था। 

रिटायरमेंट मैच में वॉर्नर ने खेली अर्धशतकी पारी

इस मैच में डेविड वॉर्नर के बल्ले से अपने अंतिम टेस्ट मैच की 2 पारियों में कुल 109 रन निकले हैं. वॉर्नर ने पहली पारी में 68 गेंदों में 4 चौकों के साथ 34 रन बनाए तो वहीं, दूसरी पारी में 75 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

भारत के साथ वार्नर की खास बांडिंग

भारत के प्रति ऑस्ट्रेलिया के जिन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा प्यार दिखता है, उनमें सबसे बड़ा चेहरा डेविड वार्नर का है। फिर चाहे क्रिकेट के मैदान हों या सोशल मीडिया वीडियो हो, हर जगह डेविड वार्नर अक्सर भारतीय गानों पर झूमते हुए नजर आते हैं। कई एक्टरों के संग भी उनके बेहतर रिश्ते रहे हैं।

क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रहे कामयाब

डेविड वॉर्नर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम को जरूरत होगी तो वो इस फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. वॉर्नर ने 112    टेस्ट में 8786 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 44.59 और स्ट्राइक रेट 70.19  रहा, वहीं उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक भी बनाए।

वॉर्नर ने 161 वनडे में 6932 रन 45.30 के एवरेज और 97.26   के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े. वहीं वॉर्नर की धमक टी20 इंटरनेशनल में भी रही, उन्होंने इस फॉर्मेट के 99 मैचों में 32.88  के एवरेज और 141.30 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाए


Editor's Picks