दवा लेकर घर लौट रहे पिता पुत्र को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

GAYA : जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की गुरुआ करमाइन मुख्य मार्ग पर विशुनबिगहा मोड़ के निकट रविवार की सुबह एक बाइक की टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के फतुआचक गांव निवासी भून यादव के पुत्र संतोष यादव के रूप में की गई.
जानकारी के मुताबिक संतोष यादव अपने पिता के साथ इमामगंज से दवा लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान विशुनबिगहा मोड़ के निकट उनकी साइकिल सामने से आ रहे बाइक से टकरा गई. इस घटना में संतोष यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पिता भून यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. संतोष यादव की मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. बताते हैं कि मृतक एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट