Bihar Transfer: मद्यनिषेध विभाग में बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
Bihar Transfer: बिहार के मद्यनिषेध विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। करीब आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला किया गया है। आइए जानते हैं किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली है।
मद्यनिषेध विभाग में फेरबदल- फोटो : social media
Bihar Transfer: मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए आधा दर्जन अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस संबंध में विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी आदेश के अनुसार, अमृता कुमारी को आयुक्त उत्पाद के सचिव के साथ सहायक आयुक्त मद्यनिषेध (ईआईबी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं आदित्य कुमार को दानापुर का मद्यनिषेध अधीक्षक बनाया गया है।
इनको मिली नई जिम्मेदारी
इसके अलावा मनोज कुमार को सहरसा का मद्यनिषेध सहायक आयुक्त, दीपक कुमार मिश्र को किशनगंज का मद्यनिषेध अधीक्षक, अशोक कुमार को सुपौल का मद्यनिषेध अधीक्षक तथा मनोज कुमार राय को औरंगाबाद का मद्यनिषेध अधीक्षक नियुक्त किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह स्थानांतरण प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।