सीतामढ़ी में कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

SITAMARHI : सीतामढ़ी में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसवरिया में फंदे से लटका मिला है। मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा पानी टंकी निवासी अजय महतो उर्फ पंडित महतो के पुत्र राधेश्याम कुमार उर्फ राहुल के रूप में की गई है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक विगत 6 साल से बसबरिया निवासी सचिन कुमार के मकान में रहकर जेनरल कंप्टीसन की तैयारी के साथ बरियारपुर में ए वन नाम से कोचिंग चलाया करता है। बता दे की गृहस्वामी के द्वारा दो तीन दिन से कमरा बंद रहने पर संदेह होने पर स्थानीय थाना को सूचना दी गई। जिसके आलोक में थानाध्यक्ष के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मुखिया व परिवार जनों को सूचना देने के बाद घर के किवाड़ को तोड़ा गया। 

जिसके बाद पुलिस ने युवक को फंदे से लटका शव देखा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। 

घटना को लेकर थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया की युवक का फंदे से लटका शव मिला है।जिसको लेकर मुखिया व परिजनों के सामने गेट को तोड़ा गया है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट