बांका में रेलवे पटरी से मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

बांका में रेलवे पटरी से मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

BANKA: बांका के बरमसिया गांव के वृद्ध गणेश साह का शव शुक्रवार को पहुंचने पर स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। स्वजन ने मौत को लेकर साजिश के तहत हत्या की आशंका व्यक्त किया है। दरअसल, गणेश साह का शव लावारिश हालत में बरियारपुर एवं पाटम हाल्ट के बीच रेल पटरी पर मिला था। जिसपर जमालपुर रेल पुलिस को घटनास्थल से मृतक का आधार कार्ड मिला था। आधार कार्ड के आधार पर शव का शिनाख्त किया गया। 

वहीं सूचना पाकर मृतक के पुत्र सुनील साह एवं राजेश साह मौके पर पहुंचे। जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव बरमसिया लाया गया। मृतक के पुत्र ने साजिश के तहत गांव के ही आलोक यादव एवं तारापुर के दुरमुटा गांव के संजीव कापरी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व आलोक यादव ने बहला फुसलाकर कर दस कठ्ठा जमीन रजिस्ट्री करा लिया। तब से उसके पिता को संजीव कापरी अपने घर पर उसके पिता गणेश साह को बहला फुसलाकर रख रहा था। छह माह पूर्व वह अपने पिता को घर लाने के लिए तारापुर के दुरमुटा भी गया। लेकिन संजीव कापरी एवं उसके गुर्गे ने भगा दिया। 

बताया जा रहा है कि मृतक गणेश साह ने पुत्र के उपेक्षित रवैया के कारण जमीन बिक्री किया था। जिसके बाद वह घर छोड़ दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि गणेश साह ने हत्या की आशंका को लेकर दोनों पुत्र एवं गांव के अन्य लोगों को खिलाफ न्यायालय ने सनहा भी दर्ज कराया था। वहीं घटना को लेकर अन्य कई तरह की भी चर्चा है। जो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।