पटना में फांसी पर झूलता मिला छात्र का शव, नीट की तैयारी कर रहा था युवक, मरने के पहले माँ को भेजा वीडियो

पटना. नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र का शव रविवार को पटना में फांसी के फंदे पर झूलता मिलता है. दरअसल, राजधनी में रविवार को उस वक्त हड़कंप मचा जब एक कमरे में छात्र के फंदे से झूलता मामला प्रकाश में आया. मामला पटना के गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अरहरा इलाके के राम भवन का है. यहां नीट की तैयारी करने आये छात्र ने कमरे में फंदे से झूल अपनी जीवन लीला का अंत कर लिया है.

बताया जाता है की मृतक छात्र अंकित राज दस दिन पहले पटना के आकाश इन्टीच्यूट में एडमिशन लेकर नीट की पढ़ाई करने आया था. वही दस दिन से इस इलाके के राम भवन के कमरे को किराए पर लेकर पढ़ाई कर रहा था. रविवार को अचानक कमरे में उसका फंदे से झूलता शव देख आस पास के लोग दंग रह गए. आनन फानन में लोगो ने स्थानीय थाना को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद मृतक छात्र के परिजनों के सामने कमरे का दरवाजा खोला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की पड़ताल में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अंकित राज रविवार की सुबह अपने घर कॉल कर बतलाया की उसका मन नहीं लग रहा है. वहीं थोड़ी देर बाद मृतक अंकित राज ने अपनी माँ को एक विडिओ मोबाईल से बना कर भेजा जिसमे रखे हुए पैसे और सामानो की जानकारी देते हुए बताया की वह जा रहा है. 

पटना से अनिल की रिपोर्ट