Breaking : दिल्ली चुनाव के लिए JDU ने BJP से मांगी 4 सीट, एक महीने के अंदर हो सीटों का बंटवारा...सियासी हलचल के बीच पार्टी की बड़ी मांग

Breaking : दिल्ली चुनाव के लिए JDU ने BJP से मांगी 4 सीट, एक महीने के अंदर हो सीटों का बंटवारा...सियासी हलचल के बीच पार्टी की बड़ी मांग

NEW DELHI : राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से 4 सीटों की मांग की है। दिल्ली जदयू के प्रभारी सह एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू का दिल्ली में विस्तार हुआ है। ऐसे में यहां बिहारी और पूर्वांचली वोटर्स वाले क्षेत्र में जदयू मजबूती के साथ चुनाव लड़ना चाहती है। दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल के वोटर्स निर्णायक भूमिका में होते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जदयू का दिल्ली प्रभारी बनने के बाद मैं खुद राजधानी के कई क्षेत्रों का दौरा किया। लोग यहां पर केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए जरुरी है कि विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा एक से दो महीने में करा दें। उन्होंने बताया कि जदयू की तैयारी तो ऐसे दस सीटों पर है लेकिन बिहार और पूर्वांचल प्रभाव वाले 4 विधानसभा सीटों पर पार्टी की मजबूत दावेदारी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली में एक बड़ा प्रभाव है। राजधानी में अगर नीतीश कुमार का तीर और बीजेपी का कमल एक साथ चुनाव लड़ा तो केजरीवाल के झाड़ू का पूर्ण सफाया हो जाएगा। साथ ही उन्होंने केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने पर कहा कि अभी कुर्सी से हटने का क्या मतलब है? इस्तीफा तो उनको तभी दे देना था जब वो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए थे। अब दिल्ली के लोग उनसे ऊब चुके हैं, उनकी वापसी नामुमकिन है।

Editor's Picks