HAJIPUR में बदमाशों के बढ़े हौंसले, दिनदहाड़े बैंक के सामने लूटपाट के दौरान डिलीवरी बॉय को मारी गोली
HAJIPUR : वैशाली जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। एक के बाद एक अपराधी अलग-अलग घटना को अंजाम देने के पश्चात मौके से फरार हो रहे हैं और पुलिस देखते रह जा रही है। ताजा मामला हाजीपुर जंदाहा रोड बिदुपुर थाना के रहीमपुर सेंट्रल बैंक के निकट का है, जहां अपराधियों ने एक डिलीवरी बॉय को छिनतई का विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल डिलीवरी बॉय को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर के द्वारा घायल डिलीवरी बॉय का इलाज किया जा रहा है। घायल डिलीवरी बॉय बहुआरा निवासी जामुन पासवान का पुत्र राकेश कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल कितने रुपए छिनतई हुई है यह पता नहीं चल सका है पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया गया कि डिलीवरी बॉय हाजीपुर के रामाशीष चौक स्थित अपने ऑफिस से सामान लेकर बिदुपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में डिलीवरी देने जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने रहीमपुर सेंट्रल बैंक के निकट डिलीवरी बॉय को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर को तलाया गया। घ
टना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सदद अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। घटना की सूचना मिलते ही डिलीवरी कंपनी के कर्मी एवं घायल के साथी सदर अस्पताल पहुंच गए।