भाजपा नेता पर हुए हमले को लेकर एसएसपी से मिले भाजपा के पूर्व प्रत्याशी शाश्वत चौबे, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की

भाजपा नेता पर हुए हमले को लेकर एसएसपी से मिले भाजपा के पूर्व प्रत्याशी शाश्वत चौबे, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की

BHAGALPUR :  भाजपा की जिला प्रवक्ता व वार्ड 51 की पार्षद दीपिका कुमारी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आज भाजपा के पूर्व प्रत्याशी शाश्वत चौबे ने एसएसपी से मुलाकात की और मामले में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान भाजपा नेता ने इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह हमला हुआ, उसमें महिला पार्षद की जान भी जा सकती थी। 

बता दें कि9 सितंबर की देर रात बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज मोहल्ले में अपराधिक तत्वों के द्वारा भाजपा के जिला प्रवक्ता सह नगर निगम वार्ड 51 के पार्षद दीपिका कुमारी के पति शशि मोदी पर जानलेवा हमला किया गया था इसके बाद से शशि मोदी का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है जहां पर शशि मोदी का स्थिति अभी खतरे से बाहर है। इसी को लेकर लगातार नगर निगम के महापौर से लेकर कई राजनीतिक दलों के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर वरिय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।  इसी को लेकर आज भागलपुर के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने शशि मोदी की पत्नी दीपिका मोदी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।  इसको लेकर अर्जित ने कहा कि जिस तरह से शशि मोदी पर हमला कर दिया गया यह कहीं से भी ठीक नहीं है। 

24 घंटे में हो गिरफ्तारी

फिलहाल अभी शशि मोदी का इलाज चल रहा है और पुलिस के द्वारा दावा किया गया था कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन घटना के 36 घंटे बीतने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है हमारे तरफ से वरिय पुलिस अधीक्षक को अल्टीमेटम पत्र भी सौंपा गया है जिसमें साफ तौर पर हमारे तरफ से कहा गया है कि24 घंटे के अंदर यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाजपा परिवार सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी।



रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर 

Editor's Picks