उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक पहुंचे गुरुगोविंद सिंह अस्पताल, लिए कार्यों का जायजा, दिए कई निर्देश

बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव अचानक पटनासिटी पहँचे। जहां उन्होंने मिशन 60 के तहत किये गए अस्पताल के कायाकल्प का निरीक्षण किया। साथ ही कमियों को देख कई दिशा-निर्देश भी दिए।
दरअसल, पटना के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल में मिशन 60 के तहत व्यवस्थाओं को सुधारने की प्रक्रिया चल रही थी और उन सारी व्यवस्थाओं को देखने के लिए तेजस्वी यादव बुधवार को अस्पताल पहुँच है। और अस्पताल का जायजा लिए। उन्होंने अस्पताल का हर एक एक कोने का निरीक्षण किया और इस दौरान जो भी कमियां उन्हें देखने को मिली है उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिए।
बता दें कि, इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने तीस करोड़ 56 लाख की लागत से बनने वाला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर में 100 शैय्या वाले मॉडल अस्पताल भवन के कार्यो का शिलान्यास और रक्त केंद्र, एस एन सीयू का उद्घाटन भी किया है।
आपको बता दें कि पटनासिटी का गुरुगोविंद सिंह अस्पताल सबसे पुराना अस्पताल है। जिसका स्थिति काफी बदहाल थी लेकिन जबसे तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है तब से अस्पतालों की स्थिति सुधारने और सुविधा बढ़ाने में लगे हुए है और उसी क्रम में श्री गुरुगोविंद सिंह अस्पताल का कायाकल्प किया जा रहा है।