देवनागरी ग्रीन सिटी के 'शिव विहार' प्रोजेक्ट की पोल-खोल, RERA का आदेश- तकनीकी टीम लागत का आकलन कर रिपोर्ट दे...लग सकता है जुर्माना
PATNA: ग्राहकों को धोखा और रेरा को ठेंगा दिखा रहे देवनागरी ग्रीन सिटी की हकीकत जानिए. रेरा ने देवनागरी ग्रीन सिटी के प्रोजेक्ट शिव विहार फेज-1 के लागत का आकलन करने को कहा है. रेरा के चेयरमैन नवीन वर्मा की बेंच ने 19 सितंबर को यह आदेश दिया है. रिपोर्ट मिलने के बाद कंपनी पर जुर्माना टोका जा सकता है. यह प्रोजेक्ट पटना जिले के नौबतपुर इलाके में शुरू की गई थी.
30 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
रेरा के 19 सितंबर के आदेश में कहा गया है कि देवनागरी ग्रीन सिटी के शिव विहार फेज-1 का रेरा की टेक्निकल टीम कुल लागत का आकलन रिपोर्ट दे. इसके पहले रेरा के वकील ने बेंच के समक्ष कहा कि कंपनी की तरफ से एजेंट ने मौखिक रूप से अपनी बात कही थी. इसके बाद कंपनी को अपना पक्ष रखने के लिए लास्ट चांस दिया गया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी. बता दें, रेरा ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए केस चलाया था. आरोप है कि देवनागरी ग्रीन सिटी ने शिव विहार फेज-1 प्रोजेक्ट में रेरा नियमों का उलंघन कर प्रचार-प्रसार किया है. बिना निबंधन लिए प्रचार-प्रसार करना गलत है. इसी आधार पर देवनागरी ग्रीन सिटी के खिलाफ रेरा ने कार्रवाई शुरू किया है.