डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय की दो टूक-अपराधियों से सांठ-गांठ और अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को मसल दें SP-DIG

पटनाः डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय इन दिनों पूरे एक्शन में हैं।वे लगातार थानों की औचक जांच कर रहे हैं और गडबड़ी करने वाले थानाध्यक्षों को ऑन-स्पॉट नाप दे रहे हैं। ।आज भी उन्होंने नवगछिया समेत कई थानों की औचक जांच की और कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया।

बिहार में कानून-व्यवस्था बहाल रहे इसको लेकर डीजीपी ने एक बार फिर से बिहार के सभी जिलों के एसपी और डीआईजी को आदेश दिया है कि जो भी पुलिस अधिकारी अवैध कारोबारियों से मिलीभगत रखता हो या अवैध वसूली करता हो उन्हें चिन्हित कर मसलने का काम करें।

उन्होंने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से कहा है कि शराब माफ़िया के ख़िलाफ़ और संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के ख़िलाफ़ पुलिस क़हर बन कर टूटे।ताकि आम लोगों का दिल जीता जा सके।

डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने और जेल भेजने का भी निर्देश दिया है।साथ हीं संपत्ति जब्ति की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।