DGP साहब क्या यही है बिहार पुलिस का पीपुल फ्रेंडली व्यवहार ! भागलपुर में चलती बुलेट में लगी आग, तो पुलिस पर यह आरोप

DGP साहब क्या यही है बिहार पुलिस का पीपुल फ्रेंडली व्यवहार ! भागलपुर में चलती बुलेट में लगी आग, तो पुलिस पर यह आरोप

BHAGALPUR: भागलपुर में अचानक बीच सड़क पर एक चलती बुलेट में आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं लगा पाए और बाइक बुरी तरह जलकर राख हो गई। 

दरअसल, भागलपुर में एक बुलेट में बीच सड़क पर आग लग गई। जानकारी के अनुसार गाड़ी प्रशांत कुमार सिंह का था। प्रशांत कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ भागलपुर जीरो माइल स्थित डॉक्टर के पास इलाज करने जा रहे थेष

इसी दौरान हबीबपुर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास अचानक बाइक में आग लग गयी। जिससे बाइक बुरी तरह जलकर राख हो गई है। इस दौरान प्रशांत कुमार सिंह जब अपने पत्नी के साथ हबीबपुर थाना पहुंचकर दिया।

वहीं इसकी सूचना दी तो थाना प्रभारी कृपा शंकर के द्वारा उल्टे पीड़ित को डांट फटकार कर थाना से भगा दिया गया है। पीड़ित ने बताया है कि जब वह मामले की शिकायत करने लगा तो थाने प्रभारी उसे डांट कर भगा दिया है।