युवती को उठा ले जाने में नहीं मिली कामयाबी, तो पिता का किया अपहरण, मां का किया जख्मी, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर निकाली भड़ास

SITAMADHI : प्रेम प्रसंग में चल रहे पूर्व के विवाद में लड़की के पिता का अपहरण के साथ मां को धारदार हथियार से मार जख्मी कर दिया। घटना सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया पंचायत के शिव नगर गांव के वार्ड नंबर 7 की बताई जा रही है। जहां एक जाति विशेष के लोगों के द्वारा देर रात गांव के ही सुरेंद्र महतो के घर पर धावा बोलकर उन्हे अपहरण कर ले जाने के साथ ही उनकी पत्नी परम शीला देवी को धारदार हथियार से गला काटकर बुरी तरह से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है।
घटना के बाद बच्चों की शोर गुल मचाने पर आसपास के लोग जुट गए तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों के इकट्ठा होने के बाद जख्मी की छोटी पुत्री ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसको लेकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची जिसे ग्रामीणों एवं परिजनों का आक्रोश का सामना करना पड़ा।
बता दें कि बीते चार माह पूर्व कुछ नवयुवकों द्वारा वीरेंद्र महतो के पुत्री के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा था जिसको लेकर उसकी मां ने इसका विरोध किया। वही उक्त घटना से परेशान होकर लड़की के पिता ने शरारती युवकों को चेतावनी दी थी। जिसके कारण आपस में दोनों पक्ष में विवाद उत्पन्न हुआ और वीरेंद्र महतो को जेल जाना पड़ा। घटना के बाद भी लगातार मनचलों के द्वारा लड़की से छेड़छाड़ किया जा रहा था जिसे तंग आकर परिजनों ने लड़की को उसके फुआ के घर भेज दिया।
इस बात को लेकर मनचले ने बीते रक्षाबंधन के दिन विजय महतो के पुत्र सुनील कुमार को महावीर झंडा में पूरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे जख्मी परम शीला की पुत्री ने बताया कि गांव के ही शत्रुघ्न साहनी के पुत्र शिवम कुमार रामस्वरूप साहनी के पुत्र राजू कुमार रमाशंकर साहनी के पुत्र राहुल कुमार सहित 30 से 35 की संख्या में शरारती तत्वों ने हमला कर उक्त घटना को अंजाम दिया है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गए वही एक एएसआई को दो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर छोड़ दिया। जिसको लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस के कार्य शैली पर सवाल उठाने लगे। माहौल को बिगड़ता देख सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में बगल के कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर भेज स्थिति को नियंत्रण किया गया।
वहीं उक्त घटना की जानकारी स्थानीय विधायक इंजीनियर अनिल राम के द्वारा एसपी से अवगत कराते हुए दोषियों की जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही समाचार लिखे जाने तक अपहरण हुए सुरेंद्र महतो का कोई सुराग नहीं मिल पाया है जिसको लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है।उक्त मामले को लेकर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया की प्रेम प्रसंग का मामला है जिसको लेकर इस तरह के घटना को अंजाम दिया है।
वहीं जख्मी के पति का अपहरण किए जाने की बात परिजन की ओर से कहां जा रहा है फिलहाल पुलिस की ओर से एक अभियुक्त के साथ चार लोगो को हिरासत में लिया गया है। अपहरण किए गए वयक्ति की खोज की जा रही है। पुलिस को आवेदन प्राप्त अभी हुआ है अग्रेतर करवाई की जा रही है।