केके पाठक की नाक के नीचे 'घूसखोरी' का घिनौना खेल, शिक्षा के मंदिर में हेडमास्टर के द्वारा छात्रों से रुपये लेकर टीसी देने का वीडियो वायरल
मोतिहारी- एक तरफ शिक्षा विभाग शिक्षकों की नकेल कसने में लगातार जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ केके पाठक के विभागमें अलगा हीं खेल चल रहा है. मोतिहारी में पाठक जी के एक एचएम का टीसी देने के नाम पर जबरन 100 रुपया मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एचएम बच्चो को 100 रुपया से कम में टीसी नही देने की बात कहते नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर लोग यह कहते नही थक रहे कि स्कूल के विकास का पैसा ,एमडीएम का कमीशन खाने से एचएम का पेट नही भर रहा है तो टीसी में गरीब और असहाय बच्चो से एचएम जबरन 100 रुपया वसूल रहे है . पाठक जी के विभाग के गुरु जी को गुरु दक्षिणा में चाहिए 100 रुपया उससे कम पर तो टीसी मिल हीं नहीं सकता. वाइरल वीडियो अरेराज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेया खास का बताया जा रहा है .वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग वरीय पदाधिकारी से स्कूल के विकास राशि,एमडीएम सहित वीडियो की जांच कर कठोर करवाई की मांग कर रहे है .
जांच तो कराइल पाठक जी, खेल हो जाएगा उजागर!
कथित तौर पर अधिकारी और हेडमास्टर की मिली भगत से लूट की जा रही है. बेंच डेस्क खरीदारी ,स्कूल विकास योजना,एमडीएम योजना ,बैंग ,थाली वितरण की अगरसही ढ़ंग से जांच कराया जाय तो कुछ विद्यालय को छोड़कर अधिकांश विद्यालय में भारी अनियमितता से इनकार नही किया जा सकता .
100 रुपया से कम में नहीं मिलेगा टीसी
सरकार गरीब और असहाय बच्चों को सरकारी स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई महत्वकांक्षी योजना चला रही है. इससे इतर अरेराज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेया खास के एचएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वाइरल वीडियो में एचएम गरीब बच्चे से टीसी देने के लिए 100 रुपया की मांग करते नजर आ रहे हैं. छात्र एचएम से 50 रुपया ही व्यवस्था होने की मजबूरी बताते हुए टीसी देने के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन एचएम बिना 100 रुपया लिए बिना टीसी देने से इनकार करते हुए छात्र को फटकार लगाते हुए भागने को कहते है .
सरेआम घूस लेने का वीडियो वायरल
वीडियो मे एचएम यह भी कहते सुने जा रहे कि जब एक छात्र से 100 रुपया लिए है तो तुमसे 50 रुपया लेकर कैसे टीसी दे दे . टीसी देने के लिए एचएम के पैसा मांगने का वीडियो बनाकर किसी छात्र ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद खूब ट्रॉल हो रहा है .
देखिए पाठक जी आपके अपने एचएम की करतूत
सोशल मीडिया पर लोग कहते नहीं थक रहे कि देखिए पाठक जी आपके अपने एचएम की करतूत . गरीब व असहाय बच्चों को टीसी देने के नाम पर जबरन वसूल रहे है 100 रुपया .
100 बच्चो की उपस्थिति के जगह 400 से 500 की उपस्थिति बनाकर गबन
वही ग्रामीणों ने एचएम की विकास योजना की स्कूल में आयी राशि और एमडीएम में 100 बच्चो की उपस्थिति के जगह 400 से 500 की उपस्थिति बनाकर गबन की जांच करने की मांग कर रहे है .वाइरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़4नेशन नही करता है।लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अरेराज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेया खास का बताया जा रहा है , जिसकी जांच होनी चाहिए.
रिपोर्ट- हिमांशु