पूर्वी चंपारण में अधिसूचना जारी होने के बाद एक्शन मोड में जिला प्रशासन, भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर 126 लोगों के खिलाफ लगाया गया सीसीए

पूर्वी चंपारण में अधिसूचना जारी होने के बाद एक्शन मोड में जिला प्रशासन, भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर 126 लोगों के खिलाफ लगाया गया सीसीए

MOTIHARI : लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता किया। डीएम ने बताया कि 16 मार्च 2024 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के साथ ही संपूर्ण देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई। पूर्वी चंपारण एवं शिवहर लोकसभा का निर्वाचन छठे चरण में निर्धारित था। जिसके लिए आज भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी की गई। है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नाम- निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। 03 पूर्वी चंपारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन इसके निर्वाची पदाधिकारी- अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण के कार्यालय कक्ष में तथा 04-शिवहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन इसके निर्वाची पदाधिकारी- जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया 29.4.2024 से 06.05.2024 तक चलेगी। सात मई, 2024 को नामांकन पत्र की संविक्षा की जाएगी। 09.05.2024 को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। उस दिन 3:00 बजे अपराह्न तक नाम वापसी लिया जा सकता है।  25 मई 2024 को मतदान की तिथि तथा 4 जून 2024 को मतगणना की तिथि निर्धारित है।

जिलाधिकारी ने बताया कि 03- पूर्वी चंपारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 13- हरसिद्धि, 14- गोविंदगंज ,15- केसरिया, 16- कल्याणपुर, 17-पिपरा एवं 19- मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 1743 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 1789619 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 939494 पुरुष मतदाता तथा 850104 महिला मतदाता शामिल हैं। इस संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 18 से 19 आयु वर्ग वाले 29506 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 16721 है जबकि 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 27997 है। जिलाधिकारी के द्वारा पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के विधानसभावार मतदाताओं की संख्या भी बताई गई और विधानसभा वार बनाए गए मतदान केंद्रों की संख्या भी बताई गई। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में तीन  फ्लाइंग स्क्वाड और तीन एसएसटी की टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि अंतर राज्य एवं अंतर जिला सीमा पर कुल 15 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव संपन्न कराने हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 04-शिवहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 18- मधुबन, 20- चिरैया, 21- ढाका, 22- शिवहर,23- रीगा एवं 30- बेलसंड विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 1825237 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 963973 पुरुष मतदाता तथा 740035 महिला मतदाता शामिल हैं। इस संसदीय क्षेत्र में 18 से 19 आयु वर्ग वाले 28568 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 18975 दिव्यांगजन मतदाता तथा 85 प्लस आयु के 31369 मतदाता हैं। यहां पर कुल 1807 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला में कुल 3964 गिरफ्तारी अभी तक की गई है। 49 हजार लीटर शराब एवं 61849 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। 88 अवैध आर्म्स एवं 225 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। जिला के सीमावर्ती क्षेत्र और जिला अंतर्गत सभी चिन्हित जगहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। जिसमे 90 किलोग्राम चरस, 668 किलोग्राम गांजा, 425 ग्राम अफीम, ब्राउन शुगर एवं स्मैक सहित 4.5 लाख कैश, 15 ग्राम सोना और 1.5 kg चांदी बरामद की गई है। जिला में अभी तक 126 सीसीए का प्रस्ताव पारित किया गया है और इन सभी मामलों में संबंधित व्यक्ति को क्षेत्र बदर किया गया है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक सप्ताह संबंधित थाना में जाकर हाजिरी लगाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला को पर्याप्त संख्या में केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस के जवान मिल रहे हैं। चुनाव कराने में फोर्स की कमी नहीं होगी। सभी मतदान केंद्रों पर बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।  संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फोर्स के ठहराव के लिए आवासन स्थल पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। आदर्श आचार संहिता का पूरे जिले में दृढ़ता के साथ पालन कराया जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी अलग से निर्देश दिया गया है। उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों से अपील की की भ्रामक खबर से बचा जाए और उसे फैलने से रोका जाए। आयोग के दिशा निर्देश का अनुपालन किया जाए। पेड न्यूज़ से भी बचने की पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के लोगों को परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि जो भी सूचना मीडिया के माध्यम से मिलेगी उस पर भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks