कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ भागलपुर के डाँक्टरों ने किया सभी सेवाओं में काम ठप

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ भागलपुर के डाँक्टरों ने किया सभी सेवाओं में काम ठप

BHAGALPUR : कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ भागलपुर मायागंज अस्पताल के डॉक्टर ने ओटीपी सहित कई सेवा को ठप कर दिया। वहीं मायागंज अस्पताल में सभी सेवा ठप्प होने से मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने जुनियर डाँक्टर एसोसिएशन के बैनर तले दिनभर ओटीपी सहित कई विभागों का सेवा बंद कर दिया,और न्याय की  मांग करने लगे।

मालूम हो कि सैकड़ों की संख्या में मायागंज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर अपनी सेवाएं भी स्थगित रखी है। जबकि आपातकालीन सेवा के डाँक्टर का कहना है कि मरीजों के लिए आपातकालीन सेवा चालू है। लेकिन आपातकालीन सेवा के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है। वहीं आपातकालीन सेवा के मरीज वापस हो रहे हैं।

बता दें कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर के रेजिडेंट डाक्टर सहित भागलपुर के डाँक्टरों में रोष देखने को मिल रहा है। डॉक्टर इंसाफ  की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि CPA यानि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए।

भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट

Editor's Picks