डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया अजीबो ग़रीब बयान, संक्रमण का ज्यादा होना अच्छी बात, यह हमारे लिए ‘सम्मान के तमगे’ जैसा

पूरी दुनिया में कोरोना ने अपना पैर पासर रखा है, जिससे अमेरिका भी अछूता नहीं है. आपको बता दें की अमेरिका में   अबतक लगभग 15.6 लाख कोरोना पीड़ितों के मामले सामने आए है, साथ ही   2.97 लाख ठीक भी हुए है,वही 92,258 लोगों की मौतें भी हुई है.

लेकिन अमेरिका में हुए कोरोना संक्रमण अधिक मामले को राष्ट्रपति ट्राम्प सम्मान की बात कह रहे है.

उन्होंने व्हाइट हाउस में मंगलवार को कहा, ‘‘जब आप कहते हैं कि हम संक्रमण के मामलों में आगे हैं तो मैं इसे बुरा नहीं मानता। इसका मतलब है कि हमने किसी और से कहीं ज्यादा टेस्टिंग की है। यह अच्छी बात है, क्योंकि इससे पता चलता है कि हमारी टेस्टिंग बेहतर है। मैं इसे एक ‘सम्मान के तमगे’ के तौर पर देखता हूं।


आपको बता दें की अमेरिका  के सेंटर्स फॉर डीजीज कंट्रोल के अनुसार, मंगलवार तक अमेरिका में 1 करोड़ 60 लाख टेस्ट हुए हैं। 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी आधारित एक साइंटिफिक पब्लिकेशन के मुताबिक अमेरिका पर कैप्टा टेस्टिंग के आधार पर काफी पीछे है।