Railway Fare Hike: बिहार से दिल्ली, मुंबई सहित इन राज्यों में जाना होगा महंगा, जानिए अब स्लीपर और 3AC का कितना लगेगा किराया

Railway Fare Hike: बिहार से दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों में अगर आप जाना चाहते हैं तो आपको अब अधिक किराया देना होगा। स्लीपर और 3AC सहित कई राज्यों का किराया बढ़ाया गया है।

रेलवे
इन शहरों में जाना होगा महंगा - फोटो : social media

Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे से प्रतिदिन करोड़ों यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे आए दिन कई अहम फैसले लेते हैं। लेकिन इस बार रेलवे ने किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। 26 दिसंबर से नई व्यवस्था लागू हो रहा है। जिसके तहत ट्रेन के किराए में इजाफा होगा। इससे लंबी दूरी का सफर महंगा होगा। दरअसल, रेलवे ने तय दूरी से अधिक यात्रा करने पर किराया में बदलाव करने का फैसला लिया है।

रेलवे का नया नियम 

रेलवे के इस नियम का सीधा असर बिहार से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे के फैसले के तहत स्लीपर और थर्ड एसी (3AC) दोनों श्रेणियों के टिकटों के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि किराया बढ़ोतरी ज्यादा नहीं है, लेकिन लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों की जेब पर इसका असर जरूर महसूस होगा। खासकर नौकरी, पढ़ाई और इलाज के लिए दूसरे शहरों में सफर करने वालों को अब टिकट बुक कराते समय थोड़ा अधिक खर्च उठाना पड़ेगा।

स्लीपर क्लास में इतनी बढ़ोतरी

किराए में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर बिहार से बाहर काम करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा, क्योंकि राज्य से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं। पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है, जिस पर अब स्लीपर क्लास का किराया लगभग 20 रुपये बढ़ जाएगा। पटना से मुंबई की दूरी करीब 1700 किलोमीटर है, जहां किराए में करीब 34 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं पटना से बेंगलुरु तक करीब 2150 किलोमीटर की यात्रा पर स्लीपर टिकट लगभग 43 रुपये महंगा हो जाएगा। इसी तरह दरभंगा और कटिहार से अहमदाबाद, चंडीगढ़ और हैदराबाद जैसे रूट्स पर सफर करने वाले यात्रियों को भी 30 से 45 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

3AC क्लास में भी बढ़ेगा किराया

स्लीपर के साथ-साथ 3AC में सफर करने वाले यात्रियों को भी महंगाई का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने एसी श्रेणी में भी प्रति किलोमीटर दो पैसे की दर से किराया बढ़ाया है। 1000 किलोमीटर की दूरी पर 3AC का किराया करीब 20 रुपये बढ़ेगा। पटना से मुंबई रूट पर यह बढ़ोतरी लगभग 34 रुपये और पटना से बेंगलुरु रूट पर करीब 43 रुपये तक होगी। दरभंगा और कटिहार से अहमदाबाद, चंडीगढ़ और हैदराबाद जैसे लंबी दूरी के रूट्स पर भी 3AC किराए में 30 से 45 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रेलवे के इस फैसले से भले ही प्रति यात्री बढ़ोतरी कम हो, लेकिन लंबी दूरी का नियमित सफर करने वालों के लिए यह बदलाव साफ तौर पर असर डालने वाला साबित होगा।