भागलपुर के बिहपुर प्रखंड में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दर्जनों अवैध क्लीनिक, जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश
BHAGALPUR : भागलपुर के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिना रजिस्ट्रेशन अप्रशिक्षित कर्मियों के सहारे दर्जनों अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड सहित एक्स-रे धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा कुछ दिन पूर्व सिविल सर्जन एवं सभी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से जो अवैध क्लीनिक अल्ट्रासाउंड एक्सरे आदि संचालित हो रहे हैं। उनकी सारी लिस्ट मांगी गयी थी। जिसे जिला प्रशासन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा भेज दिया गया है।
बताते चलें की बिहपुर प्रखंड से लगभग चौदह अनरजिस्टर्ड क्लीनिक संचालित है। साथ ही साथ अभी भी बहुत सारी अनरजिस्टर्ड क्लीनिक चल रही है. जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिस्ट में भी नाम तक नहीं है। जैसे मां योगमाया हॉस्पिटल प्राथमिक लिमिटेड मल्टी स्पेशलिटी और मेटरनिटी सेंटर सोनबरसा, दो मुहि चौक बिहपुर के समीप बिना डॉक्टर बिना प्रशिक्षित कर्मी अनरजिस्टर्ड के दर्जनों डिलीवरी पेशेंट को धड़ल्ले बिना रोक-टोक एडमिट कर देखा जा रहा था।
इस संबंध में जब भागलपुर जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से सवाल किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि सिविल सर्जन को कार्यवाही करने को निर्देश दिया गया है। अधिकारी द्वारा बताया गया की सिविल सर्जन और आईएमए को कहा गया है। जिस डॉक्टर को अपना डिग्री है। वह क्लीनिक चला रहे हैं तो वह लोग जल्द से जल्द अपना क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन करवा लें।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट