नालंदा में गोलीबारी के दौरान परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

नालंदा में गोलीबारी के दौरान परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

NALANDA : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापर हवाई अड्डा के समीप रुपए के लेन देन को लेकर जेपी नर्सिंग के छात्रों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना में परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र गोली लगने से जख्मी हो गया। गनीमत यह रही कि गोली उसके घुटने को छू कर निकल गई। जख्मी छात्र इमादपुर निवासी बब्लू उर्फ बुल्लू यादव का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार हैं। जख्मी युवक को अन्य छात्रों ने उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 

साथ पढ़ रहे संदीप कुमार ने बताया कि उसने एक युवक को कॉलेज से जुड़े एक व्यक्ति से मिलवाकर बी फार्मा की पढ़ाई के लिए नामांकन करवाया था। नामांकन के दौरान उससे 70 हजार रुपए लिया गया। मगर रसीद 40 हजार का ही दिया गया।

इसी रुपए लेन देन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आज दोपहर जब वह प्रैक्टिकल की परीक्षा देकर घर लौट रहा था।  उसी  दौरान दर्जन भर बदमाश उसे रोककर मारपीट करने लगे। अन्य छात्रों को आता देख जान मारने की नियत से फायरिंग किया जो रोहित को लग गई। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गया। दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा  रही है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks