औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जिला जज ने बैंक कर्मियों को दी चेतावनी, कहा- ग्राहक का करें सम्मान, नहीं तो...

AURANGABAD: औरंगाबाद में व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी तथा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के उपरांत जब जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी एव्म जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रंनव शंकर तथा एडीजे सुनील कुमार सिंह ने  लोक अदालत में लगे सभी बेंचों का बारी-बारी से निरीक्षण किया।

साथ ही अधिक से अधिक वादों को निष्पादन करने पर जोर दिया। इसी क्रम में दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक कर्मियों की अपने ग्राहकों के प्रति अड़ियल रवैया को देखकर बैंक कर्मियों को जिला जज ने जमकर फटकार लगाई और चेतावनी देते हुये कहा कि बैंक ऋण वादों के पक्षकारो से इज्जत से बात करो तथा यथासंभव उनके ऋण वादों का निष्पादन का रास्ता निकाले। 

उन्होंने कहा कि, जनता को लोक अदालत का लाभ मिलना चाहिए अन्यथा हमें आपके ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत देखते हुए लोक अदालत से मध्य ग्रामीण बैंक को ब्लेक लिस्टेड कर दिया जायेगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को हताश और निराश न लौटाएं, बैंक अपने उच्च अधिकारी से सहमति लेकर अधिक से अधिक मामले को निपटाए। इस मामले की जानकारी व्यवहार न्यायालय के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने देते हुए बताया है कि जिला जज के फटकार से बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।