झारखंड और असम में भूकंप के झटके, लोगों में मचा हड़कंप
 
                    Desk. झारखंड और असम के कई जिलों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. झारखंड के सिंहभूम जिले में 4.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं झारखंड के संताल परगना में भी झटके महसूस किए गए हैं, जबकि असम के तेजपुर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 की तीव्रता का भूकंप आया है. यह जानकारी नेशनल सेंटर फोर सिसमोलाजी ने ट्वीट कर दी है. वहीं भूकंप से लोगों में दहशत फैल गयी है.
नेशनल सेंटर फोर सिसमोलाजी ने ट्विटर के जरिये बताया कि झारखंड और असम में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके राज्य के सिंहभूम जिले में लगे हैं. सिंहभूम जिले में भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 दर्ज की गई है. लोगों ने जैसे ही झटके महसूस किए, वो अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए. हालांकि इन झटकों से किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, झारखंड के सिंहभूम जिले में आज दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आय. बताया गया है कि असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. असम के तेजपुर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 की तीव्रता का भूकंप आया है.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    