34वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कर्मियों ने लहराया परचम, चार पदक किया अर्जित
पटना- सिवान में आयोजित 34वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता 2024 में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के दो कर्मियों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक अर्जित किया. यह प्रतियोगिता सीवान में 19 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित की गई थी.
रंजीत कुमार भारती ने 25 मीटर Standard Pistol Event के एकल स्पर्धा में एक स्वर्ण और टीम स्पर्धा में एक रजत एवं एक कास्य पदक प्राप्त करते हुए आगामी ईस्ट जोन में खेलने की प्रात्रता हासिल किया.
तो वहीं प्रवीण कुमार ने 25 मीटर Standard Pistol Event के टीम स्पर्धा में एक कास्य पदक प्राप्त किया.
पदक प्राप्त कर विभाग में लौटन पर विभाग के निदेशक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अमीत कुमार ने दोनो खिलाडि़यो का पदक पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की . इस मौके पर विभाग के संयुक्त सचिव विद्युभूषण चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यनन्दन और संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय भी मौजूद थे.