भूमिहीन परिवारों के बीच वितरित किया गया बंदोबस्ती पर्चा, अपनी जमीन पाकर खिले चेहरे

SUPAUL : पिपरा प्रखंड क्षेत्र के भागीरथ मध्य विद्यालय महिचंदा निर्मली के प्रांगण में शिविर का आयोजन किया। जिसमे भूमिहीनों के बीच बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया गया। महादलित मिशन योजना के तहत लगाए गए इस शिविर में 96 भूमिहीनों के बीच बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक रामविलास कामत, डीएम कौशल कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार, एडीएम विधुभूषण चौधरी, एसडीओ मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

 शिविर में पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि महादलित मिशन योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को यह बंदोवस्ती पर्चा दिया जा रहा है। जिसमें सरकार के द्वारा आवास बनाने के लिए दी गई राशि से घर बना कर रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने अन्य विकासात्मक योजनाओं की भी चर्चा की और कहा कि निर्मली चौक से हटवरिया होते हुए दुर्गा स्थान तक जाने वाली पक्की सड़क जर्जर हो चुकी है। जिसका टेंडर हो गया है जल्द ही बनना भी शुरू हो जाएगा। 

साथ ही कहा कि भागीरथ मध्य विद्यालय निर्मली परिसर में चारदीवारी का निर्माण एवं शौचालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 50 करोड़ की लागत से बालिका आवासीय विद्यालय पिपरा प्रखंड के बसहा पंचायत में बनाया जा रहा है। इस मौके पर मौजूद जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि पर्चा मिलने के बाद कल से संबंधित जमीन को चिन्हित की जाएगी और पर्चा धारी को जमीन  का दखल कब्जा दिलाया जाएगा। 

शिविर में पिपरा अंचल अधिकारी रविंद्र चौपाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी असीम, ग्रामीण आवास सहायक सुनील शाह,प्रमुख प्रतिनिधि निशांत कुमार नेहरू, मुखिया हरिनंदन मंडल, सरपंच अनुज कुमार शाह, पंचायत समिति सदस्य ममता देवी, उप मुखिया रेनू देवी, वार्ड सदस्य राधा-कृष्ण साह, आशा देवी, मेहरून खातून, सुरेंद्र सरदार, सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत के लोग मौजूद रहे।