घर में घुसकर पड़ोसी ने महिला को मारी गोली, पहले भी पीड़िता के बेटे पर कर चुका है जानलेवा हमला

सीतामढ़ी. जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के वार्ड 7 में एक युवक ने महिला को गोली मार दिया जिसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पीड़ित महिला की पहचान स्व नंदकिशोर चौधरी की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है जो गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जख्मी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। जख्मी रिंकू देवी ने बताया कि पूर्व में भी बगल के श्याम साह द्वारा गोली चलाया गया था। मंगलवार की शाम आंगन में पूजा कर घर में जा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला श्याम साह आया और गोली मार दिया। गोली महिला के बाएं हाथ में जा लगी। घटना को अंजाम दे श्याम फरार हो गया। 

जख्मी रिंकू ईलाज के लिए बैरगनिया पीएचसी ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी ने बताया कि तीन माह पूर्व भी आरोपी द्वारा उसके पुत्र पर गोली चला जानलेवा हमला का प्रयास किया गया था। 

घटना के संबंध में बैरगनिया थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि घटना के सूचना पर पहुंच जांच की गई है। मौके से कुछ खोखा बरामद किया गया है। आरोपी युवक की तलाश को लेकर छापेमारी की जा रही है।