Entertainment News: ऑस्कर की रेस में 'लापता लेडीज', इस कैटेगरी में हुई सेलेक्ट

Entertainment News: ऑस्कर की रेस में 'लापता लेडीज', इस कैटेगरी में हुई सेलेक्ट

Entertainment News: किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापाता लेडिज कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए ऑस्कर में एंट्री कर ली है। लपाता लेडिज फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए चुना गया है। 1 मार्च 2024 को यह फिल्म को बड़े पर्दे पर पहली बार देखा गया था । रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म की कहानी को   दर्शको ने खूब पसंद किया । लपाता लेडिज का गाना धीमे – धीमे अभी भी लोगो का पसंदीदा गना बना हुआ है।लपाता लेडिज फिल्म को 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया गया था । 

 इस फिल्म को  इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीता था । पिछले दिनो इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट में किया गया था ।  इस दौरान भारत के मुख्य न्यायधीश  डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद थे । 

गांव के बैकग्राउंड पर आधारित इस फिल्म की कहानी दो दुल्हनों के आसपास घूमती है। दरअसल एक आदमी अपनी पत्नी को अपने गांव वालों से मिलवाने ले जाता है और इस दौरान ट्रेन में उनकी पत्नी की दूसरी दुल्हन से अदला बदली हो जाती है। इस फिल्म में सारा खेल घूंघट का है, जब वो घर पहुंचता है और अपनी बीवी का घूंघट उठाता है तो उसे पता चलता है कि उसकी बीवी ट्रेन में बदल गई है और वो ये देखकर मायूस हो जाता है। 

लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए हैं. इनके अलावा फिल्म में भास्कर झा, दुर्गेश कुमार, गीता अगरवाल, पंकज शर्मा, रचना गुप्ता, अबीर जैन, कीर्ति जैन, दाउद हुसैन, प्रांजल पटेरिया, समर्थ होहर, सतेंद्र सोनी, रवि कपाड़िया और किशोर सोनी जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं.

रिपोर्ट-रितिक कुमार

Editor's Picks