गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद की 10 लाख की विदेशी शराब, मौके से आर्मी जवान को किया गिरफ्तार

GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक कार को रोक कर जब तलाशी ली तो उसमे रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की गई। बरामद शराब को जब्त कर उत्पाद विभाग की टीम ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान आर्मी जवान के रूप में की गई जो मधुबनी जिले के भेजा गांव निवासी राम चौधरी के 25 वर्षीय बेटा केशव कुमार चौधरी है। वह सिकंदराबाद में कमांड एओसी सेंटर में तैनात है।

दरअसल बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है। इसके बावजूद शराब की तस्करी पर विराम नही लग पा रहा है। शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी लगातार की जा रही है। ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट की है। जहां रोज की तरह उत्पाद विभाग के टीम द्वारा शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए वाहन जांच की जा रही थी। इसी बीच यूपी के तरफ से आ रहे एक कार को जब रोक कर तलाशी ली गई तो उसमे रखे 46 कार्टून हरियाणा निर्मित विदेशी शराब 803 बोतल जब्त किया गया। शराब 422. 250 लीटर जिसका बाजार मूल्य 10 लाख से अधिक का माना जा रहा है। 

बताया जाता है की गिरफ्तार आर्मी का जवान हरियाणा निर्मित शराब को मधुबनी लेकर जा रहा था। इसी बीच बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार  कर लिया। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच इंस्पेक्टर मनोज कुमार अपने टीम के साथ कर रहे थे।

जांच के दौरान यूपी 14 सीइ-7572 नंबर की कार पहुंची। कार के चालक ने खुद को आर्मी का जवान बताया। कार चेक करने की बात आयी तो वह घुमाने की कोशिश कर रहा था। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से जांच किया तो मामले का भंडाफोड़ हुआ।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट