दुष्कर्म में विफल होने पर महिला पर किया जानलेवा हमला, पुलिस को घटना की जानकारी नहीं

NAWADA: जिले में महिला से हैवानियत का मामला सामने आया है जहां दुष्कर्म के प्रयास में विफल रहने पर दरिंदों ने महिला पर हमला कर दिया. दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए मनचलों ने महिला के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है

यह बेहद ही शर्मसार और परेशान कर देने वाली घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार को घटी. गांव के ही दो लोगों ने महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला ने खुद को दरिंदों से बचाने की बहुत कोशिशें की. तत्पश्चात, अपनी मंशा में विफल रहने पर मनचलों ने महिला के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद वे वहां से भाग गए. अपने साथ हुई हैवानियत को महिला ने परिजनों को बताया. इसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. 

इस घटना को लेकर अबतक थाने में मामला दर्ज नहीं हो पाया. पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी होने से इंकार किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई भी फर्द बयान या आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही घटना की बारीकी से और त्वरित जांच की जाएगी.