नशे की लत को पूरा करने के लिए पिता ने पैसे देने से किया इंकार, नाराज बेटे ने गला रेतकर मार डाला

CHHAPRA : सारण जिला में बेटे ने गला रेतकर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दीघटना सोनपुर पहलेजा ओपी के सैदपुर गाँव की है। बताया कि आरोपी बेटे ने पिता से नशा करने के लिए पिता से पैसे की डिमांड की थी, जब पिता ने इससे इंकार कर दिया तो गुस्से में उसने यह जानलेवा कदम उठा लिया। मृतक का नाम खखुनु शाह (50) बताया गया है।
मामले में मृतक के एक अन्य पुत्र ने बताया कि उनके पिता नाश्ते की दुकान चलाते थे। बेटे ने बताया कि उनका भाई दीपक बाहर कमाता था। छह माह पहले वह घर वापस आ गया। लेकिन यहाँ उसे नशे की लत लग गई थी जिसके बाद वह अपने पिता से पैसे के लिए बराबर लड़ता रहता था लेकिन जब उसके पिता ने बीते शाम उसे पैसे देने से इनकार किया तो घर के आंगन में उसने अपने पिता का गला रेत दिया।
घटना को अंजाम देकर आरोपी अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। जबकि घर मे मौजूद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी ले गए जहां से उन्हें पीएमसीएच ले जाने को कहा गया लेकिन घायल की मौत रास्ते मे ही हो गई। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जाँच में जुट गई है।